WWE की सबसे सफल टीम में से एक शील्ड, जिसमें शामिल तीनों सुपरस्टार्स एक से बढ़कर एक हैं। पावरहाउस रोमन रेंस, लूनेटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज़ और द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस। इन तीनों ने साथ में काफी सफलता हासिल की और सब इनकी एकता की मिसाल देते हैं। हालांकि एक बार जब यह टीम अलग हुई, तो इनकी दुश्मनी की चर्चा भी काफी रही। पिछले 3 सालों में ऐसे कई मौके आए, जब इन तीनों ने एक दूसरे के ऊपर अपनी भड़ास निकाली। भले ही इस समय शील्ड के रीयूनियन की बात हो रही, हो लेकिन इन तीनों का गुस्सा अबतक खत्म नहीं हुआ है। साल 2014 पेबैक के बाद वाली रॉम एवोल्यूशन को हराने के बाद सफलता की चरम पर पहुँच चुकी शील्ड को जमीन पर लेकर आए टीम के अहम सदस्य रॉलिंस। रॉलिंस ने उस रात ट्रिपल एच और अथॉरिटी का हाथ मिलाया और अपने ही भाइयों को धोखा देते हुए उन्हें बुरी तरह से मारा। हालांकि वो तो बस इनकी दुश्मनी की शुरूआत थी, इसके बाद किसी ने भी अपनी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ा। यहाँ तक कि शील्ड के तीनों सदस्य WWE चैम्पियन रह चुके हैं और यह तीनों ने ही इस कामयाबी को एक दूसरे के खिलाफ हासिल किया। हालांकि बात बीट डाउन की जाए, तो याद आता है पिछले साल हुए बैटलग्राउंड पीपीवी में जहां पहली बार शील्ड के तीनों सदस्य WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने आए। उस मैच में एम्ब्रोज़ ने शील्ड के अपने बाकी पूर्व सदस्य को हराते हुए अपने खिताब का बचाव किया था। हालांकि उस मैच में रेंस ने पहले टॉप रोप से एम्ब्रोज़ को पावरबॉम्ब दिया, उसके बाद रेंस ने रॉलिंस को हवा में पकड़ते हुए अच्छी पॉजिशन में आते हुए उन्हें भी पावरबॉम्ब दिया था। इस वीडियो में फैंस ऐसे 10 पल देख पाएंगे, जब शील्ड के तीनों सदस्य ने एक दूसरे को खूब मारा: