WWE के सबसे अच्छे और सेफ रैसलर्स की बात होगी, तो निश्चित ही उसमें जॉन सीना का नाम जरूर आएगा। जॉन सीना ने पिछले एक दशक से कंपनी का भार अपने कंधे पर उठाया है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया। WWE में सीना ने यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट, रॉयल रंबल समेत लगभग हर एक बड़ा टाइटल जीता है, हालांकि वो अब तक इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। जॉन सीना अब तक 15 बार WWE चैम्पियन बन चुके हैं और उनकी निगाहें इस समय रिक फ्लेयर के 16 बार चैम्पियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी पर होगी, जिसे कि वो इस साल रॉयल रंबल में जीतना चाहेंगे, जहां वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैम्पियन एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। इसके अलावा जॉन सीना WWE के सबसे बड़े बेबीफेस रहे हैं और उन्हें क्राउड़ भी काफी पसंद करते हैं। वो सिर्फ रिंग के अंदर ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि उनकी कंपनी के बाहर भी काफी इज्ज़त है और पूरे विश्व भर में उनके बहुत सारे फैंस है। एजे स्टाइल्स के साथ उनकी फिउड तो मई से चल ही रही हैं, लेकिन जैसे-2 रैसलमेनिया 33 करीब आ रहा है, अफवाहों के अनुसार सबसे बड़े स्टेज में जॉन सीना का सामना अंडरटेकर के साथ हो सकता हैं और अगर यह मैच होता है, तो इससे बड़ा मैच कोई और नहीं हो सकता क्योंकि यह दोनों कभी भी रैसलमेनिया में आमने सामने नहीं आए हैं। जॉन सीना के लिए हमेशा ही एक बात कही जाती है कि उन्हें बड़े मैचों में जीतना आता है और उन्होंने यह बात कई बार साबित की भी है। उन्होंने अपने करियर में ऐसी-2 स्थिति से निकलकर मैच जीता है, जिसकी कल्पना दूसरे सुपरस्टार सोच ही सकते हैं। फिर चाहें रैसलमेनिया 29 में रॉक के खिलाफ मिली जीत हो, या रैसलमेनिया 32 में ब्रे वायट के खिलाफ जीत , रैसलमेनिया 23 में शॉन माइकल्स के खिलाफ जीत या फिर 2010 में ओवर द लिमिट में बतिस्ता के खिलाफ आई क्विट मैच में जीत क्यों ना हो। जॉन सीना ने हर बार खुद को साबित किया है कि वो कभी भी हार नहीं मानते और उन्होंने जीतने का जज्बा दिखाया। इस वीडियो में जॉन सीना द्वारा जीते गए 10 मुश्किल मैच देख सकते हैं: