Ad
विंस के पास इस बात का श्रेय जाना चाहिए कि उन्होंने एटीट्यूड एरा को इतना शानदार बनाया। उनके हील रूप ने फैंस के साथ कुछ इतना जबरदस्त कनेक्ट किया कि लोग उनके हील को हेट करते थे, और उसकी वजह से बहुत हीट जनरेट होती थी। वो एक ऐसे बॉस थे, जो लगातार अपने एम्पलॉईज़ से पिटते थे, लेकिन चूंकि इससे उस रैसलर को फायदा होता था, और इनका किरदार भी निखरता था, इसलिए विंस ने इसे कभी रोका नहीं। वो पिटते रहे, पैसे बनते रहे, कहानियाँ बढ़ती रही, और विंस ने एक ऐसा साम्राज्य खड़ा कर दिया जिसका मुकाबला करने वाला कोई नहीं। लेखक: रणजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor