हमें मालूम है कि आपमें से कई लोग जॉन सीना को यहां देखकर स्तब्ध होंगे, लेकिन असलियत यहीं है कि अपने इस बेबीफेस रूप की वजह से वो एक ग्रुप के आधे लोगों द्वारा पसंद किए जाते है, और आधों के द्वारा नहीं। जॉन चाह कर भी हील नहीं बन सकते क्योंकि इससे कम्पनी को बहुत नुकसान है। अगर बिना हील हुए वो इतनी हीट जेनेरेट करते है, तो अगर वो असली में हील बन गए तो सोचिए कि क्या होगा।
Edited by Staff Editor