निकोलइ असल में अपने सैग्मेंट्स के दौरान एन्टी-अमरीका बोलकर फैंस से बड़ी हीट जेनेरेट करते थे। वो अमूमन फैंस को रशियन नेशनल एंथम के दौरान खड़े होने को कहते थे, जो फैंस को पसंद नहीं आता था। एक वक्त बाद उनकी एक टैग टीम आयरन शेख के साथ बनाई, और इसने भी वहीं टैक्टिक अपनाई जो ये पहले अपनाते थे। इस सब गए बावजूद वो हीट नहीं बना सके जो पहले इनके किरदार जनरेट करते थे।
Edited by Staff Editor