एरिक बिशोफ WCW के प्रेसिडेंट थे, और उन दिनों इनके ब्रैंड और WWE के बीच मंडे नाइट वॉर हुआ करती थी। एरिक अपने शो से रॉ के मैचेस के बारे में ना सिर्फ भविष्यवाणी करते थे, बल्कि उनका मजाक भी उड़ाते थे। वक़्त बदला और WCW खत्म हो गई। सबने सोचा कि एरिक तो कभी भी WWE का हिस्सा नही बनेंगे। जब विंस एरिक को WWE में लेकर आए तो उन्होंने सबको चौंका दिया। वो इसके बाद भी इतनी जबरदस्त हीट पैदा करते थे, कि ना चाहते हुए भी, फैंस उनको पसंद करते थे।
Edited by Staff Editor