पॉल हेमन में वो क्षमता है कि वो अपने दम पर इतनी हील और हीट जनरेट कर सकते है जिसकी कोई इंतेहा नहीं। वो शायद इकलौते ऐसे इंसान है जिनके पास माइक पर कुछ भी बोलने की छूट है। वो कुछ भी करके अपने हेमन गाइस के लिए हीट जनरेट कर पाते हैं। उनकी फेहरिस्त में सबसे ताज़ा है उनके क्लाइंट ब्रॉक द्वारा अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक को खत्म करना, और जिसके बारे में वो चीख चीख कर सबको बताते रहते हैं।
Edited by Staff Editor