रैसलिंग की एक खूबी और खास वजह है कि उसमें एक दूसरे से भिड़ना पड़ता है। अब एक लड़ाई में या तो कोई अच्छा होता है या नहीं। ज़ाहिर है कि जो सबके फेवरेट है, उन्हें तो सबसे प्यार ही मिलता है, और जो नही उन्हें सिर्फ हीट, या हैट्रेड। ऐसे में कुछ रैसलर्स इसी को ताकत बनाकर अपने कैरेक्टर को इतना धासूं बना लेते है कि आप उनसे वाकई में नाराज़ हो जाते है। आज हम आपको मिलवाते है ऐसे ही 10 रैसलर्स से जिन्हें फैंस से हेट करते है या हेट जनरेट करते थे। #10 टीम 3D अपने किरदार में रमने का कुछ इस कदर असर टीम 3D पर पड़ा कि उन्हें कई मर्तबा तो असल जिंदगी में मुसीबतों का सामना करना पड़ा।बात ECW के दिनों की है जब ये दोनों रैसलर्स रिंग के किनारे जाते, और वहां पर बैठे फैन को एब्यूज करते। ज़ाहिर सी बात है कि इसकी वजह से कई बार तो लोग इनका मैच खत्म और कभी तो शो खत्म होने के बाद इंतज़ार करते। ये दोनों वाकई में एक ऐसी टीम है जिसे अगर लैजेंडरी ना कहा जाए तो फिर क्या कहा जाए। ECW जैसा हाल ये WWE और TNA में नहीं कर पाए, लेकिन लैजेंड्स तो लैजेंड्स ही होते हैं।