WWE फ्लैगशिप रॉ के शो की शुरुआत 1993 में हुई और उसके बाद से यह सबसे लंबा चलने वाला साप्ताहिक एपिसोड टीवी शो बन गया। आज मंडे नाइट रॉ पूरी दुनिया भर में अपनी जगह बना चुका है। वास्तव में मंडे नाइट रॉ अब तक काफी लंबा सफर तय किया है। समय के साथ रॉ के कई शानदार एपिसोड देखने को मिले, जो फैंस के लिए यादगार बन गए, लेकिन कुछ एेसे एपिसोड थे, जिन्हें फैंस ने बिल्कुल ने पंसद नहीं किया। आज हम आपको रॉ के इतिहास के टॉप 10 रेटिंग्स वाले एपिसोड बताने जा रहे है।
# इट्स मी ऑस्टिन, इट वाज मी ऑस्टिन - 7 जून 1999 (रेटिंग- 6.65)
90 के दशक के खत्म होते-होते प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास में WWE की सबसे बड़ी फिउड देखी गई। इस फिउड में मैकमैहन और स्टीव ऑस्टिन शामिल थे। इसके बाद 1999 में यह फिउड जारी रही और अंडरटेकर ने ऐज और स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ WWE चैम्पियनशिप जीती। 7 जून 1999 को हुए इस एपिसोड पर मैकमैहन ने फेमस लाइन 'इट्स मी ऑस्टिन, इट वाज मी ऑल एलांग ऑस्टिन" दीरॉ के इस एपिसोड़ की रेटिंग 6.65 रही।
स्टोन कोल्ड ऑस्टिन और अंडरटेकर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए बैटल- 28 जून 1999 (रेटिंग- 6.8)
मेन इवेंट में अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन के बीच WWE टाइटल के लिए मुकाबला था, और शर्त यह थी कि अगर कोई इस मैच में दखल दें तो अंडरटेकर डिस्क्वालिफाइड हो जाएंगे, लेकिन आखिर में एक सॉलिड मैच के बाद ऑस्टिन ने अंडरटेकर के हाथों टाइटल गंवा दिया। रॉ के इस एपिसोड़ की रेटिंग 6.8 रही।
"डिस इज योर लाइफ रॉक" -27 सितंबर 1999 (रेटिंग-6.8)
27 सितंबर को हुए रॉ का यह एपिसोड कई कारणों से खास था। पहला तो मेन इवेंट में WWF चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए द रॉक और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला था, और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कारण था रॉ के इस एपिसोड पर ' दिस इज योर लाइफ' सेगमेंट था। यह रॉ के सबसे शानदार एपिसोड में से एक था, लेकिन इसमें द रॉक की हार हुई। रॉ के इस एपिसोड़ की रेटिंग 6.8 रही।
चेंज इज कॉमन - 24 जुलाई, 2000 (रेटिंग 6.9)
रॉ के इस एपिसोड से पहले WWE परी तरह से पीपीवी से लोडेड था, जहां हमने द रॉक को WWF चैंपियनशिप के लिए क्रिस बैनवा की पिटाई करते देखा। रॉ पर कर्ट एंगल का सामना अंडरटेकर से था, तो वहीं बैनवा और कर्ट एंगल को एक टीम में रखकर द रॉक और केन का सामना करना था। रॉ के इस एपिसोड़ की रेटिंग 6.9 रही।
द अयातुल्ला ऑफ रॉक एन रोला हैज ए प्रॉब्लम- 24 अप्रैल 2000 (रेटिंग-7.1)
24 अप्रैल को हुए रॉ का यह एपिसो़ड गो-होम-शो था, जो बैकलैश तक लीड करने वाला था। ट्रिपल एच, द रॉक के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार थे, जबकि क्रिस बैनवा, क्रिस जैरिको के खिलाफ WWE इंटरकांटिनेंटल टाइटल के लिए तैयार थे। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 7.1 रही।
द रिटर्न ऑफ अमेरिकन बैडएस - 22 मई 2000 ( रेटिंग- 7.1)
जजमेंट डे 2000 को ट्रिपल एच और द रॉक के बीच 60 मिनट का शानदार मैच हुआ, और ट्रिपल एच की जीत हुई, लेकिन आखिर में अंडरटेकर ने वापसी कर चैंपियन के रुप में वापसी की। इसके 24 घंटे बाद ट्रिपल एच एक बार फिर मैकमैहन और डी जनरेशन के साथ द रॉक का सामना करने के लिए उतरे, इसके बाद अंडरटेकर ने अमेरिकन बैडएस के रुप में रॉ पर वापसी करते हुए मैकमैहन और ़डी जनरनेशन को हराया। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 7.1 रही।
"ना ना ना ना, ओह हैल येह, गुड बाय विंस" - 26 जुलाई 1999 (रेटिंग्स- 7.1)
रॉ के इस एपिसोड के पहले WWE पीपीवी से फुल लोडड था। WWF चैंपियनशिप के लिए स्टीव ऑस्टिन पहली बार एक ब्लड मैच के लिए अंडरटेकर से मुकाबला करने वाले थे। शर्त यह थी कि अगर अंडरटेकर हार जाते है तो विंस कभी भी WWE टीवी पर नहीं दिखेंगे, और आखिर में स्टीव ऑस्टिन ने अंडरटेकर को हरा दिया। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 7.1 रही।
रॉ इज ओवन - 24 मई 1999 (रेटिंग-7.15)
रॉ के इतिहास में यह एपिसोड अब तक का सबसे भावुक कर देने वाला एपिसोड था। स्टोरीलाइन और एंगल एक ही शाम अचानक बदल गए। WWE सुपरस्टार ओवन हार्ट की लाइफ को सेलीब्रेट करने वाले थे, लेकिन रॉ के 24 घंटे पहले ही ओवेन का निधन हो गया। इसके बाद विंस चाहते थे कि सभी सुपरस्टार आकर ओवेन को श्रद्धाजंलि देें और इसके बाद एक एक कर सभी सुपरस्टार उन्हें श्रद्धाजंलि दी। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 7.1 रही।
द रॉक का मुकाबला बॉय वंडर से स्टील केज मैच- 1 मई 2000 (रेटिंग-7.4)
बैकलैश 2000 पर द रॉक , ट्रिपल एच को हराकर नए WWE चैंपियन बने, जहां पर शेन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इसकी अगली रात यह खुलासा हुआ की ट्रिपल एच के शोल्डर में चोट लगी है, हालांकि रॉ पर चैंपियनशिप के मैच होना जरुरी था और इसकी जगह WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक का मुकाबला शेन से एक स्टील केज मैच में हुआ, जिसमें द रॉक की जीत हुई। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 7.4 रही।
द रैटलस्नैक डिशिश ऑउट हिज वर्जन ऑफ जस्टिस - 10 मई 1999 (रेटिंग्स-8.1 )
रॉ के इतिहास का सबसे हाई रेटेड एपिसोड 10 मई 1999 को हुआ, जहां पर हमने विमेंस को टाइटल बदलते देखा। विंस मैकमैहन ने शेन मैकमैहन को मंडे नाइट रॉ का कमीश्नर बनाया। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 8.1 रही।