"डिस इज योर लाइफ रॉक" -27 सितंबर 1999 (रेटिंग-6.8)
27 सितंबर को हुए रॉ का यह एपिसोड कई कारणों से खास था। पहला तो मेन इवेंट में WWF चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए द रॉक और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला था, और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कारण था रॉ के इस एपिसोड पर ' दिस इज योर लाइफ' सेगमेंट था। यह रॉ के सबसे शानदार एपिसोड में से एक था, लेकिन इसमें द रॉक की हार हुई। रॉ के इस एपिसोड़ की रेटिंग 6.8 रही।
Edited by Staff Editor