द रिटर्न ऑफ अमेरिकन बैडएस - 22 मई 2000 ( रेटिंग- 7.1)
जजमेंट डे 2000 को ट्रिपल एच और द रॉक के बीच 60 मिनट का शानदार मैच हुआ, और ट्रिपल एच की जीत हुई, लेकिन आखिर में अंडरटेकर ने वापसी कर चैंपियन के रुप में वापसी की। इसके 24 घंटे बाद ट्रिपल एच एक बार फिर मैकमैहन और डी जनरेशन के साथ द रॉक का सामना करने के लिए उतरे, इसके बाद अंडरटेकर ने अमेरिकन बैडएस के रुप में रॉ पर वापसी करते हुए मैकमैहन और ़डी जनरनेशन को हराया। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 7.1 रही।
Edited by Staff Editor