द रॉक का मुकाबला बॉय वंडर से स्टील केज मैच- 1 मई 2000 (रेटिंग-7.4)
बैकलैश 2000 पर द रॉक , ट्रिपल एच को हराकर नए WWE चैंपियन बने, जहां पर शेन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इसकी अगली रात यह खुलासा हुआ की ट्रिपल एच के शोल्डर में चोट लगी है, हालांकि रॉ पर चैंपियनशिप के मैच होना जरुरी था और इसकी जगह WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक का मुकाबला शेन से एक स्टील केज मैच में हुआ, जिसमें द रॉक की जीत हुई। रॉ के इस एपिसोड की रेटिंग 7.4 रही।
Edited by Staff Editor