प्रो रैस्लिंग में किसी के अपमान से मैच में जान फूंकी जा सकती है। इससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ जाती हैं। हील के लिए नेगेटिव प्रतिक्रिया और बेबीफेस के लिए पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलनी अच्छी बात है। इससे हमे संतुष्टी मिलेगी या फिर ग़ुस्सा आएगा। इतने सालों में हमे कई अपमान देखने मिले हैं जिन्हें हम लम्बे समय तक याद रखेंगे। हमे भी अपने दोस्तों के साथ की गयी ऐसी बातें ही अक्सर याद रहती है।
मैं अपने दोस्त के साथ ऐसी ही बातों पर चर्चा करता हूँ, क्योंकि हमे ये सब बातें ही याद रहती है और भविष्य में हम अपने बच्चों को भी यही कहानियां सुनाएंगे। यही इसकी मजेदार बात है। इसे ही सोचकर कभी हम खुश होते हैं तो कभी नाराज़ होते हैं।
WWE में ऐसी कई बेइज्जतियाँ और वापसी हुई है, हालांकि हम सभी पर बात नहीं कर सकते, लेकिन यहाँ पर हम कुछ ऐसे लम्हों पर चर्चा करेंगे:
Published 28 Jun 2016, 18:07 IST