WWE इतिहास की 10 यादगार बेइज्जतियां जिन्हें फैंस शायद कभी नहीं भूल पाएं

प्रो रैस्लिंग में किसी के अपमान से मैच में जान फूंकी जा सकती है। इससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ जाती हैं। हील के लिए नेगेटिव प्रतिक्रिया और बेबीफेस के लिए पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलनी अच्छी बात है। इससे हमे संतुष्टी मिलेगी या फिर ग़ुस्सा आएगा। इतने सालों में हमे कई अपमान देखने मिले हैं जिन्हें हम लम्बे समय तक याद रखेंगे। हमे भी अपने दोस्तों के साथ की गयी ऐसी बातें ही अक्सर याद रहती है। मैं अपने दोस्त के साथ ऐसी ही बातों पर चर्चा करता हूँ, क्योंकि हमे ये सब बातें ही याद रहती है और भविष्य में हम अपने बच्चों को भी यही कहानियां सुनाएंगे। यही इसकी मजेदार बात है। इसे ही सोचकर कभी हम खुश होते हैं तो कभी नाराज़ होते हैं। WWE में ऐसी कई बेइज्जतियाँ और वापसी हुई है, हालांकि हम सभी पर बात नहीं कर सकते, लेकिन यहाँ पर हम कुछ ऐसे लम्हों पर चर्चा करेंगे: #10 रेटेड RKO ने DX को उन्हीं की तरह जवाब दिया

Ad
youtube-cover
Ad

साल 2000 के अंत में DX वापसी की राह तलाश कर रही थी और तब उनकी नज़र एज और रैंडी ऑर्टन पर पड़ी और उन्हें रेटेड RKO भी कहा जाता था। DX की आदत थी वें जिसके साथ फिउड करते उसकी नकल उतारते थे। लेकिन यहाँ पर थोडा उल्टा हुआ जब एज और रैंडी ने इस लीजेंडरी टीम की नक़ल उतारी। अपने आप को बूढा दिखाते हुए सभी की बेइज्जती करने वाला ये सेगमेंट अच्छा था। इसपर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। ये बड़ा ही मजेदार था। सच कहूँ तो मैं रैंडी ऑर्टन को लेजेंड किलर की नकल उतारते देखने में बहुत अच्छा लगा था। मुझे तो यह भी याद नहीं कि ईवोलूशन में कब ट्रिपल एच उनपर टर्न हुए थे।इस रूप में सभी को देख कर मजा आया। #9 एंंजो, कैस ने डडली बॉय्ज की बेइज्जती

youtube-cover
Ad

एंजो और कैस ने रैसलमेनिया के बाद रात में धमाकेदार डेब्यू किया। डेब्यू के साथ ही उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया। डडली बॉय्ज़ की हार हुई थी और फिर बाद में उन्हें एंजो और कैस के हाथों बेइज्जती भी झेलनी पड़ी। उनके लिए सब सही हुआ और उनका डेब्यू शानदार था। इन दोनों टीम के बीच और ज्यादा फिउड देखने मिलने चाहिए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सभी आम दर्शकों पर अपना प्रभाव डाला। #8 ट्रिपल एच और स्टेफ़नी

youtube-cover
Ad

साल 2002 में ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन पावर कपल थे। उनके शादी की कहानी भी यादगार थी लेकिन वहां पर भी उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई। ट्रिपल एच के साथ रहने के लिए उन्होंने अपने पिता से झूठ बोला की वें माँ बनने वाली है। शादी के दिन लिंडा मैकमैहन ने सभी राज़ पर से पर्दा उठाते हुए ये बताया की स्टेफ़नी का डॉक्टर असल में एक्टर है। सेरेमनी के समय ट्रिपल एच सचाई जान कर बहुत नाराज़ थे। ये WWE के इतिहास में कमाल की शादी थी। #7 DX ने नेशन ऑफ़ डॉमिनेशन की नकल उतारी

youtube-cover
Ad

यहाँ से ट्रिपल एच और द रॉक के बीच फिउड की शुरुआत हुई और ये एटिट्यूड एरा की एक बेहतरीन फिउड था। इस कमाल के लम्हे में DX ने नेशन ऑफ़ डोमिनेशन की नकल उतारी। नेशन ऑफ़ डोमिनेशन ने इसका बदला लेते हुए चायना की नकल उतारी। दोनों स्टेबल के बीच हुई इस लड़ाई में सभी को हंसी आई। #6 पाइपबॉम्बशैल

youtube-cover
Ad

2013 में एक डीवाज़ मैच के बाद ऐजे ली बाहर आई और टोटल डीवाज़ की सभी कास्ट की बेइज्जती की। इसपर दर्शकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। ये प्रोमो डीवाज़ का सबसे अच्छा प्रोमो था और ली उन दर्शकों की आवाज बनी थी जो लगातार डिवास के उबाऊ मैच से पक चुके थे। वैसे ये हील प्रोमो था, लेकिन ली ने सच्ची बात कर के तूफान मचा दिया। इसके बाद अफवाहें उडी की बैकस्टेज विवाद हुआ, लेकिन उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। #5 द रॉक कॉन्सर्ट

youtube-cover
Ad

रॉक को उनके कुछ खास सेगमेंट के लिए जाना जाता है और द रॉक कॉन्सर्ट ही उनमें से एक है। ये रॉक की 20 वीं सालगिरह थी और द रॉक सीएम पंक के साथ छोटे फिउड में लगे थे। पॉल हैमन का मज़ाक बनाने के बाद रॉक ने विकी ग्युरेरो का मज़ाक बनाते हुए गाना गाया "यू लुक वन्डरफुल टुनाइट।" दर्शकों ने उनके मज़ाक का भरपूर आनंद लिया और इससे पता चलता है कि उनके किरदार से दर्शक कितना नफरत करते थे। #4 ट्रिस का मज़ाक उनपर उल्टा पड़ गया

youtube-cover
Ad

ट्रिस स्ट्रेटस और क्रिस जेरिको एक अच्छे कपल थे और मैं उन्हें और ज्यादा साथ में देखना चाहता था। लेकिन क्रिश्चियन के कारण इन दोनों कपल में दरार पड़ गयीं। इस वजह से साल 2003 में आर्मागेडन में इंटरजेंडर टैग टीम मैच हुआ। यहाँ से जेरिको में परिवर्तन हुआ और वें साल के शुरुआत में ट्रिस स्ट्रेटस को बू करने की कोशिश में जुट गए। लेकिन उन्हें झटका तब मिला जब रैसलमेनिया XX में ट्रिस स्ट्रेटस ने क्रिश्चियन के साथ जोड़ी बना ली। इसके बाद जेरिको ने हाईलाइट रील में ट्रिस स्ट्रेटस को उनकी समस्या बताने के लिए बुलाया और वहां पर जेरिको का घमंड चूर हुआ। लेकिन जैसा की हम जेरिको को जानते है, वें वापसी करने के उस्ताद है। ज़हिर सी बात है इस परिस्तिथि का कैसे सामना करें वो ट्रिस स्ट्रेटस को शायद पता नहीं था। आखरी बेइज्जती के बाद पूरा का पूरा एरीना उनका साथ देने लगा। #3 सीना और द ग्रेट वन

youtube-cover
Ad

रॉक और सीना के बीच फिउड की शुरुआत में ठगनोमिक्स के डॉक्टर ने रॉ में वापसी की। इसलिए ये सीना के पास रॉक से बदला लेने का अच्छा मौका था। रॉक ने इसका जवाब कॉन्सर्ट के रूप में दिया। ये ऐसा पहला मौका था जब सीना को इतने चीयर मिले होंगे और इसके बावजूद वें शांत नहीं बैठे। ये वो सीना है जिन्हें हम मिस कर रहे हैं। बेइज्जती करनें के मामले में सीना ये मुकाबला जीत गए। #2 सीएम पंक ने वेगास में सभी को ग़ुस्सा दिला दिया

youtube-cover
Ad

सीएम पंक जब स्टेज के बीच में बैठ कर लाइव टीवी पर अपना ग़ुस्सा जाता रहे थे तब सभी को हैरानी हुई। इसे पाइपबोम्ब कहा गया और पंक ने सीना, रॉक, विंस मैकमैहन और फिर दर्शकों का मज़ाक बनाना शुरू कर दिया। उनकी इस हरकत से बैकस्टेज की सभी अफवाहें सच साबित हुई। सालों तक उनके दिल में जो था वो सबके सामने आया। दर्शकों ने इस प्रोमो की तुलना ऑस्टिन 3:16 के प्रोमो से करने लगे। उस समय ऑस्टिन ने जो शर्ट रिलीज़ किये थे पंक ने उसे पहना, उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए। #1 ऑस्टिन के 3:16 ने सबकुछ बदल दिया

youtube-cover
Ad

ऑस्टिन ने 1996 में जब किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीती तब WWE में बदलाव की शुरुआत हुई। जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स को जब ऑस्टिन ने हराया और उनकी बेइज्जती करते हुए अपने ज़िन्दगी का सबसे अच्छा प्रोमो दिया। 1996 के समय रोबर्ट्स ईसाई बन गए थे और इसका प्रचार करने लगे। ऑस्टिन ने इसमें अपना 100% दिया और प्रो रैस्लिंग की सबसे अच्छी लाइन बोली। ऑस्टिन के भाषण ने उन्हें एक लोकप्रिय स्टार बना दिया। लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications