साल 2000 के अंत में DX वापसी की राह तलाश कर रही थी और तब उनकी नज़र एज और रैंडी ऑर्टन पर पड़ी और उन्हें रेटेड RKO भी कहा जाता था। DX की आदत थी वें जिसके साथ फिउड करते उसकी नकल उतारते थे। लेकिन यहाँ पर थोडा उल्टा हुआ जब एज और रैंडी ने इस लीजेंडरी टीम की नक़ल उतारी। अपने आप को बूढा दिखाते हुए सभी की बेइज्जती करने वाला ये सेगमेंट अच्छा था। इसपर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। ये बड़ा ही मजेदार था। सच कहूँ तो मैं रैंडी ऑर्टन को लेजेंड किलर की नकल उतारते देखने में बहुत अच्छा लगा था। मुझे तो यह भी याद नहीं कि ईवोलूशन में कब ट्रिपल एच उनपर टर्न हुए थे।इस रूप में सभी को देख कर मजा आया।
Edited by Staff Editor