Ad
Ad
सीएम पंक जब स्टेज के बीच में बैठ कर लाइव टीवी पर अपना ग़ुस्सा जाता रहे थे तब सभी को हैरानी हुई। इसे पाइपबोम्ब कहा गया और पंक ने सीना, रॉक, विंस मैकमैहन और फिर दर्शकों का मज़ाक बनाना शुरू कर दिया। उनकी इस हरकत से बैकस्टेज की सभी अफवाहें सच साबित हुई। सालों तक उनके दिल में जो था वो सबके सामने आया। दर्शकों ने इस प्रोमो की तुलना ऑस्टिन 3:16 के प्रोमो से करने लगे। उस समय ऑस्टिन ने जो शर्ट रिलीज़ किये थे पंक ने उसे पहना, उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए।
Edited by Staff Editor