WWE में बिग रेड मशीन के नाम से मशहूर डीमन केन ने अपने एक दशक से लंबे करियर में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया। इस बीच वो WWE चैम्पियन, वर्ल्ड चैम्पियन के साथ टैग टीम चैम्पियन भी रहे हैं। कुछ सालों पहले तक केन की गिनती मोंस्टर रैसलर्स में होती थी, लेकिन अब उनका किरदार कॉर्प्रेट केन के रूप में होती है। मौजूदा समय में वो स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा है, लेकिन वो चोट के कारण एक्शन से दूर रहे हैं। केन जरूर अब कॉर्प्रेट की भूमिका में आ गए हो, लेकिन अभी भी जब भी उनका कहर आता है, उनसे बच पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अगर यकीन ना हो तो याद कीजिए 2014 में जब केन ने डैनियल ब्रायन को स्टेयर्स के ऊपर दो से तीन बार पाइल ड्राइवर दिया, उस हमले का असर इतना बुरा हुआ कि ब्रायन को रैसलिंग से इतनी कम उम्र में रिटायरमेंट लेनी पड़ी। इसके अलावा केन ने एक बार वीलचेयर पर बैठे चोटिल जैक रायडर को स्टेज पर आकर नीचे धक्का दे दिया था। ऐसे ही बहुत पल आप इस वीडियो में देख पाएंगे।