मनी इन द बैंक पे पर व्यू में सिर्फ दो हफ्ते ही रह गए है और अगर इसके इतिहास की बात करें तो इसमे काफी कुछ खास हैं। एमआइटीबी पे पर व्यू की शुरुआत हुई थी 2010 में, जब से इसे अब 6 साल हो चुके हैं। ज़्यादातर फैंस को यह पे पर व्यू सिर्फ एमआइटीबी लैडर मैच के लिए ही याद रहता है, लेकिन इस इवेंट में काफी ऐसे मैच भी होते हैं, जिन्हें देखना काफी रोचक रहता है। हम जल्द ही मनी इन द बैंक पे पर व्यू देखने वाले है, उससे पहले नज़र डालते हैं, इतिहास में हुए 10 सबसे प्रभावशाली एमआइटीबी मैच पर: केन एमआइटीबी विनर(2010)
2010 में सबसे पहला मनी इन द बैंक पे पर व्यू हुआ था। यह शो शुरू हुआ था स्मैकडाउन एमआइटीबी मैच से। इस मुकाबलें मे हिस्सा लिया था, बिग शो, मैट हार्डी, किस्टियन, कोफी किंगस्ट्न, कोडी रोड्स, ड्रियु मैकइंटाइर, डोल्फ जिगलर और केन ने। यह मैच मात्र 30 मिनट चला और अंत में केन ने ब्रीफकेस जीता। यह मौका जीतने के 2 घंटे के अंदर ही केन अपना एमआईटीबी ब्रीफ़केस चोटिल रे मिसटिरियो पर कैश इन करकर वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने। जिगलर(2012)
2012 पे पर व्यू में दो मनी इन द बैंक रखे गए थे, एक रॉ के लिए और दूसरा स्मैकडाउन के लिए। डोल्फ ने स्मैकडाउन वाले मैच में हिस्सा लिया। उनका मुक़ाबला हुआ था कोडी रोड्स, सिन कारा, डैमियन सैंडो, सेंटीनो मैरेला, टेंसाइ, टायसन किड्ड और किस्टियन ने। अंत में जिगलर ने वो मैच जीता और WWE चैम्पियन बने। जैक स्वैगर बनाम रे मिसटिरियो(2010)
जैक स्वैगर के WWE करियर में कुछ ज्यादा दिखाने के लिए कुछ ज्यादा नहीं, पर यह मैच उनके करियर के खास मुकाबलों मे से हैं। उस वक्त रे मिसटिरियो WWE चैम्पियन थे और उस मुकाबले को इतना महत्व भी नहीं दिया गया था। रे और जैक का मैच 10 मिनट तक चला और यह काफी अच्छा भी गया। रे ने वो मुक़ाबला जीता और अपनी चैंपियनशिप डिफ़ेंड की, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और उसी रात केन ने अपना एमआईटीबी ब्रीफ़केस कैश इन किया और रे को हराया। जॉन सीना WWE चैम्पियन (2014)
2014 में डेनियल ब्रायन WWE चैम्पियन थे, पर उनकी चोट के कारण उन्हें यह चैंपियनशिप छोडनी पड़ी। अथॉरिटी ने नया चैम्पियन ढूंढने के लिए एमआइटीबी में एक लैडर मैच रखा जिसमे हिस्सा लिया, केन, जॉन सीना, रोमन रेंस, अल्बेर्टों डेल रियो, सिजेरो, ब्रे वायट, शेमस और रैंडी ओरटन ने। इस मुक़ाबले को अंत में कोई भी जीतता तो अच्छा ही होता, लेकिन यह मैच जीता जॉन सीना ने और अपने बन गए 15 टाइम WWE चैम्पियन। अब वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर है। मिज (2010)
हमने पहले ही देखा था कि कैसे केन ने स्मैकडाउन वाला मनी इन द बैंक मैच अपने नाम किया था और सबको पता ही चल गया था कि इसे कैसे खेला जाता है। अब बारी थी रॉ के एमआईटीबी के, जिसमे कुछ बड़े नाम शामिल थे। उस मैच में शामिल प्रतिभागियों के नाम थे, रैंडी ओरटन, क्रिस जेरिकों, जॉन मॉरिसन, इवान बौर्न, टेड डीबाइस, द मिज और मार्क हेनरी। इस मैच में किसी बड़े स्टार की जीतने की उम्मीद थ, पर WWE ने अपना दांव चला मिज पर और अंत में वो यह मैच जीतने में कामयाब भी रहे। सीएम पंक बनाम डेनियल ब्रायन
सीएम पंक बनाम डेनियल ब्रायन, एक ऐसा मैच जो शायद ही WWE फैंस कभी भूल पाए। पंक जिन्होने 2011 में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना को हराया था और काफी लंबे समय तक वो चैम्पियन भी रहे। उन्होने 2012 एमआईटीबी में अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया था डेनियल ब्रायन के विरुद्ध। इस मैच को उस इवेंट में उतना महत्व नहीं मिला, जितना अच्छा यह दोनों लड़े थे। उसका कारण था एमआईटीबी लैडर मैच,जिसने सारी चमक बिखेर ली। सैथ रोलिन्स (2014)
रोलिन्स का इस लिस्ट में होने का सीधा सा मतलब उनका मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने से जो फर्क आया। शील्ड से अलग होने के बाद अथॉरिटी ने रोलिन्स को कोफी किंग्स्टन, डीन एम्ब्रोस, रोब वैन डैम और जैक स्वैगर के खिलाफ मैच में उतारा। इस मैच से वैन डैम की WWE में वापसी हुई थी और साथ ही में लोगो की नज़र थी रोलिन्स और एम्ब्रोस की दुश्मनी पर। अंत में अथॉरिटी की वजह से एम्ब्रोस वो मैच नहीं जीत पाये और रोलिन्स को एक आसान जीत मिली। इसी के साथ WWE में शुरुआत हुई एक न्यू एरा की। जॉन सीना बनाम केविन ओवंस(2015)
WWE को केविन ओवंस पर काफी विश्वास है। उन्होने खुद को NXT में साबित भी किया है। ओवंस ने मेन रोस्टर में अपनी शुरुआत की सबके चहेते जॉन सीना के विरुद्ध। इन दोनों की दुश्मनी दो पे पर व्यू तक चली, जिसमे एक अहम मुक़ाबला एमआईटीबी में भी हुआ था। ओवंस और सीना का मैच काफी लंबा चला, लेकिन इस मैच को जीता जॉन सीना ने। मैच के बाद ओवंस ने सीना को अपरोन के ऊपर पटक दिया और उन्हें चैलेंज किया बैटलग्राउंड पर लड़ने के लिए, ओवंस वहां भी हार गए। सैथ रोलिन्स बनाम डीन एम्ब्रोज़(2015)
डीन और सैथ की दुश्मनी हाली में सबसे ज्यादा चर्चा में रही और फैंस ने काफी पसंद भी की। इन सब की शुरुआत हुई थी जब रोलिन्स ने डीन और रेंस को धोखा दिया था। इन दोनों के आपस में कुछ यादगार मुकाबलें हुए हैं। एमआईटीबी में दोनों का मुक़ाबला हुआ WWE चैंपियनशिप के लिए, जिसे अंत में जीता रोलिन्स ने। इस मैच को काफी लंबे समय तक एक बेहतर लैडर मुकाबलों मे इसे देखा जाएगा। सीएम पंक बनाम जॉन सीना (2011)
सीएम पंक और जॉन सीना WWE में दो अनुभवी सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। इन दोनों के बीच काफी अच्छे मुकाबलें देखने को मिले हैं, जिसमे से एक था एमआईटीबी में, जो हुआ था शिकागों में। यह मैच लगभग 30 मिनट तक चला, जिसमे काफी कुछ देखने को मिला। अंत में इस मुक़ाबले को जीता सीएम पंक ने और डिफ़ेंड की अपनी चैंपियनशिप। लेखक- रेंजीथ रविंदरण, अनुवादक- मयंक महता