मनी इन द बैंक पे पर व्यू में सिर्फ दो हफ्ते ही रह गए है और अगर इसके इतिहास की बात करें तो इसमे काफी कुछ खास हैं। एमआइटीबी पे पर व्यू की शुरुआत हुई थी 2010 में, जब से इसे अब 6 साल हो चुके हैं।
ज़्यादातर फैंस को यह पे पर व्यू सिर्फ एमआइटीबी लैडर मैच के लिए ही याद रहता है, लेकिन इस इवेंट में काफी ऐसे मैच भी होते हैं, जिन्हें देखना काफी रोचक रहता है।
हम जल्द ही मनी इन द बैंक पे पर व्यू देखने वाले है, उससे पहले नज़र डालते हैं, इतिहास में हुए 10 सबसे प्रभावशाली एमआइटीबी मैच पर:
Published 04 Jun 2016, 18:32 IST