जैक स्वैगर के WWE करियर में कुछ ज्यादा दिखाने के लिए कुछ ज्यादा नहीं, पर यह मैच उनके करियर के खास मुकाबलों मे से हैं। उस वक्त रे मिसटिरियो WWE चैम्पियन थे और उस मुकाबले को इतना महत्व भी नहीं दिया गया था। रे और जैक का मैच 10 मिनट तक चला और यह काफी अच्छा भी गया। रे ने वो मुक़ाबला जीता और अपनी चैंपियनशिप डिफ़ेंड की, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और उसी रात केन ने अपना एमआईटीबी ब्रीफ़केस कैश इन किया और रे को हराया।
Edited by Staff Editor