हमने पहले ही देखा था कि कैसे केन ने स्मैकडाउन वाला मनी इन द बैंक मैच अपने नाम किया था और सबको पता ही चल गया था कि इसे कैसे खेला जाता है। अब बारी थी रॉ के एमआईटीबी के, जिसमे कुछ बड़े नाम शामिल थे। उस मैच में शामिल प्रतिभागियों के नाम थे, रैंडी ओरटन, क्रिस जेरिकों, जॉन मॉरिसन, इवान बौर्न, टेड डीबाइस, द मिज और मार्क हेनरी। इस मैच में किसी बड़े स्टार की जीतने की उम्मीद थ, पर WWE ने अपना दांव चला मिज पर और अंत में वो यह मैच जीतने में कामयाब भी रहे।
Edited by Staff Editor