सीएम पंक बनाम डेनियल ब्रायन, एक ऐसा मैच जो शायद ही WWE फैंस कभी भूल पाए। पंक जिन्होने 2011 में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना को हराया था और काफी लंबे समय तक वो चैम्पियन भी रहे। उन्होने 2012 एमआईटीबी में अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया था डेनियल ब्रायन के विरुद्ध। इस मैच को उस इवेंट में उतना महत्व नहीं मिला, जितना अच्छा यह दोनों लड़े थे। उसका कारण था एमआईटीबी लैडर मैच,जिसने सारी चमक बिखेर ली।
Edited by Staff Editor