Ad
Ad
रोलिन्स का इस लिस्ट में होने का सीधा सा मतलब उनका मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने से जो फर्क आया। शील्ड से अलग होने के बाद अथॉरिटी ने रोलिन्स को कोफी किंग्स्टन, डीन एम्ब्रोस, रोब वैन डैम और जैक स्वैगर के खिलाफ मैच में उतारा। इस मैच से वैन डैम की WWE में वापसी हुई थी और साथ ही में लोगो की नज़र थी रोलिन्स और एम्ब्रोस की दुश्मनी पर। अंत में अथॉरिटी की वजह से एम्ब्रोस वो मैच नहीं जीत पाये और रोलिन्स को एक आसान जीत मिली। इसी के साथ WWE में शुरुआत हुई एक न्यू एरा की।
Edited by Staff Editor