Ad
Ad
WWE को केविन ओवंस पर काफी विश्वास है। उन्होने खुद को NXT में साबित भी किया है। ओवंस ने मेन रोस्टर में अपनी शुरुआत की सबके चहेते जॉन सीना के विरुद्ध। इन दोनों की दुश्मनी दो पे पर व्यू तक चली, जिसमे एक अहम मुक़ाबला एमआईटीबी में भी हुआ था। ओवंस और सीना का मैच काफी लंबा चला, लेकिन इस मैच को जीता जॉन सीना ने। मैच के बाद ओवंस ने सीना को अपरोन के ऊपर पटक दिया और उन्हें चैलेंज किया बैटलग्राउंड पर लड़ने के लिए, ओवंस वहां भी हार गए।
Edited by Staff Editor