मनी इन द बैंक पीपीवी की सूबसे बड़ी खास बात हाती है, इसमें होने वाला ट्रेडिशनल लैडर मैच, जिसके विजेता के पास मौका होता है उसे कैश इन कर WWE चैंपियन बनने का। जब इस मैच के विजेता को इतना बड़ा मौका मिल रहा हो, तो इसमें खतरा और एक्शन भी उतना ही ज्यादा होता है। मनी इन द बैंक लैडर मैच के इतिहास में एसे कई मौके आए, जब फैंस की आंखे खुली रह गई। अगर किसी पे-पर-व्यू में इंजरी का सबसे ज्यादा स्कोप होता है, तो वो यहीं मैच है। इसके बावजूद सुपरस्टार्स इस मैच में अपनी जान लगा देते हैं और वो कोई भी मूव का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटते। RKO कितना खतरनाक मूव है, यह तो सब जानते ही है और इसका असर भी काफी देर तक रहता है और अगर इसे लैडर पर दिया जाए, तो सोचिए इसका असर कैसा रहेगा। जी हां एक बार रैंडी अॉर्टन ने सीएम पंक को लैडर के ऊपर RKO दिया था। इसके अलावा जैफ हार्डी और लैडर के लगाव के बारे में सब जानते ही है, वो जब भी इस प्रकार के मैचों का हिस्सा होते हैं, तो वो कुछ ना कुछ खतरनाक जरुर करते हैं। एक बार जैफ ने लैडर के ऊपर से रिंग के बाहर लैडर पर गिरे ऐज के ऊपर छलांग लगा दी, उसका इम्पैक्ट ऐसा था कि रिंग के बाहर खड़े मैट हार्डी भी हक्के-बक्के रह गए। इस वीडियो में फैंस लैडर मैच में इस्तेमाल किए गए ऐसे ही कुछ मूव्स देख सकते हैं।