मौजूदा समय में WWE के बाहर के 10 सबसे पॉपुलर रैसलर्स

kazuchika-okada-1499951902-800

विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन रैसलर्स WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे लार्जर दैन लाइफ मॉन्स्टर हों या हाई फ्लाइंग सुपरस्टार नेविल। WWE के रोस्टर में हर रेंज के सबसे शानदार रैसलर्स हैं। WWE रैसलिंग वर्ल्ड का सबसे सफल बिज़नेस है। हर रैसलर का सपना होता है कि वह WWE जॉइन करे। हालांकि प्रो रैसलिंग की दुनिया में WWE ही अकेला सफल बिज़नेस नहीं है। अन्य प्रमोशन में भी कई शानदार सुपरस्टार हैं जिनकी काफी फैन फॉलोविंग हैं और जो WWE के स्टार्स से भी ज्यादा पॉपुलर हैं। आइए नज़र डालते हैं WWE के बाहर के 10 सबसे पॉपुलर रैसलर्स पर...

Ad

काज़ूचिका ओकाडा

रेनमेकर एका काज़ूचिका ओकाडा मौजूदा IWGP चैंपियन हैं और जापान के टॉप प्राइज को चार बार जीता है। काज़ूचिका TNA में रह चुके थे। वह 2010 में TNA आए थे लेकिन जल्द ही कंपनी छोड़ दिया था। जापान वापसी करने के बाद उन्होंने TNA का पूरा अनुभव रैसलिंग मेंलगा दिया। वह तुरंत ही सुपरस्टार बन गए। उनका रिंग के अंदर काम शानदार है। डेव मेल्त्जर ने उनके पांच मैचों को 5 स्टार रेटिंग दी है और दो मैचों को 6 स्टार भी दिए हैं। दोनों मैच केनी ओमेगा के खिलाफ था।

जैक सेबर जूनियर

43279759bb4a-600x400-1499951944-800

29 साल के सेबर एक गिफ्टेड रैसलर हैं। यूनाइटेड किंगडम के सेबर जूनियर पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन और काम से WWE के ऑफिशियल्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते आएं हैं। वह इवॉल्व, न्यू जापान प्रो रैसलिंग, PWG जैसे प्रमोशंस में सफल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में 500 दिन तक PWG चैंपियनशिप रखें का रिकॉर्ड बनाया था। जैक ने काफी बड़े सुपरस्टार्स को हराया है।

रिकोषे

ricochet-1483334462-800-1499952148-800

रिकोषे पिछले 15 साल से इंडिपेंडेंट रैसलिंग के सुपरस्टार हैं। अपने रिंग के अंदर मूव्स और शानदार मैचों से उन्होंने दिखाया है कि वह एक बेहतरीन टैलेंटेड रैसलर हैं। रिकोषे ने ड्रैगन गेट में काम किया है जहाँ उन्होंने दर्जनों टाइटल्स जीते हैं। वह लूचा अंडरग्राउंड में भी काफी सफल रहे थे। रिकोषे WWE हॉल ऑफ़ फेमेर टुली ब्लैंकार्ड की बेटी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

जे लीथल

co3nhc7w8aaaojp-1474867362-800-1499952382-800

32 साल के जे लीथल काफी सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग में हैं और उन्होंने अपने करियर में कई शानदार परफॉरमेंस दिए हैं। वह काफी अंडररेटेड रैसलर हैं। उन्होंने अपना डेब्यू जर्सी ऑल प्रो रैसलिंग से किया था और फिर रिंग ऑफ़ हॉनर और TNA में भी नज़र आए थे। रिंग ऑफ़ हॉनर में वह वर्ल्ड चैंपियन भी थे और रिक फ्लेयर के खिलाफ कंपनी के इतिहास के सबसे बेहतरीन फिउड में भी शामिल थे।

विल ऑसप्रे

will-ospreay-1-photo-credit-ring-of-honor-oli-sandler-1200x801-1499952443-800

सिर्फ 24 साल की उम्र में ही विल ऑसप्रे का करियर ग्राफ रॉकेट की भांति ऊपर जा रहा है। लंदन के इस रैसलर ने UK के कई टॉप प्रमोशन में डोमिनेट किया है। वह NJPW में भी काफी सफल रहे हैं और अब रिंग ऑफ़ हॉनर में भी सफल हो रहे हैं। विल 5 स्टार मैचों का भी हिस्सा रहे हैं और उन्हें 2016 में PWI में 16 वें नंबर का रैसलर चुना गया था। वह जल्द ही WWE के लिए भी साइन कर सकते हैं।

अल्बर्टो एल पेट्रोन

impact-wrestling-results-may-11-1499957193-800

WWE छोड़ने के बाद अल्बर्टो काफी विवादों में रहे हैं। हाल ही में उनका अपनी गर्लफ्रेंड पेज के साथ झगड़ा हुआ। ऑर्लैंडो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दोनों के बीच खूब कहा सुनी हुई। दोनों के झगड़े का ऑडियो लीक हुआ है जिसमें पेज ने अल्बर्टो को उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कहा है। पर्सनल प्रॉब्लम के बाद भी अल्बर्टो बड़े स्टार हैं और इम्पैक्ट रैसलिंग में जलवे बिखेर रहे हैं।

डाल्टन कासल

fd08422aefe8452ad414c35a93e4d5d1-1500213676-800

डाल्टन कासल सबसे एनर्जेटिक रैसलर्स में से एक हैं और अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से फैंस का काफी एंटरटेनमेंट करते हैं। कासल शुरू से काफी पॉपुलर नहीं थे और उन्होंने फैंस के दिलों में धीरे- धीरे अपनी जगह बनाई है। हालांकि वह WWE की नज़र में नहीं हैं लेकिन उनके पास WWE जैसे प्रमोशन का हिस्सा बनने का पूरा टैलेंट हैं।

कोडी रोड्स

cody-rhodes2-1499957267-800

WWE को काफी रैसलर्स ने हाल के कुछ सालों में छोड़ा है। डेमियन सैंडो, रायबैक, एलेक्स राइली, वेड बैरेट और कोडी रोड्स कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने 2016 में WWE को छोड़ा है। कोडी रोड्स फ़िलहाल ग्लोबल फाॅर्स रैसलिंग NEXGEN चैंपियन हैं और इंडिपेंडेंट रैसलिंग में बेहद सफल है। वह WWE से ज्यादा पॉपुलर इंडिपेंडेंट प्रोमोशंस से हुए हैं और भविष्य में वह और भी नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

यंग बक्स

party-next-door-how-the-young-bucks-revolutionized-professional-wrestling-1481654711-1499957306-800

मैट और निक जैक्सन थोड़े अभिमानी हैं लेकिन वह एक टैग टीम के रूप में बेहद सफल है। रिंग में वे ऐसे मूव्स करते हैं जिसे कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा और इन्होने रैसलिंग में नयी क्रांति लाई है। 2004 में अपने डेब्यू के बाद से यंग बक्स ने पुरे वर्ल्ड में ट्रेवल किया है। उन्होंने रिंग ऑफ़ हॉनर तीन बार, PWG टैग टीम टाइटल 4 बार और IWGP जूनियर हैवीवेट टैग टीम चैंपियन 6 बार जीता है।

कैनी ओमेगा

okada-omega-1499957343-800

WWE फैंस को आशा हैं कि एक दिन केनी ओमेगा अपने मूव्स WWE में दिखाएंगे। केनी ओमेगा सबसे पॉपुलर रैसलर हैं और किसी भी प्रमोशन में उनके आने से चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने जापानीज फैन बेस का रेस्पेक्ट पाया है और NJPW से नाम कमाया है। केनी फ़िलहाल IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं और वह इसे टाइटल को जीतने वाले पहले रैसलर हैं। ओमेगा PWG चैंपियन भी रह चुके हैं और प्रो रैसलिंग के सबसे हॉट रैसलर में से एक हैं। लेखक: जे. कार्पेंटर, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications