रिकोषे
रिकोषे पिछले 15 साल से इंडिपेंडेंट रैसलिंग के सुपरस्टार हैं। अपने रिंग के अंदर मूव्स और शानदार मैचों से उन्होंने दिखाया है कि वह एक बेहतरीन टैलेंटेड रैसलर हैं। रिकोषे ने ड्रैगन गेट में काम किया है जहाँ उन्होंने दर्जनों टाइटल्स जीते हैं। वह लूचा अंडरग्राउंड में भी काफी सफल रहे थे। रिकोषे WWE हॉल ऑफ़ फेमेर टुली ब्लैंकार्ड की बेटी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
Edited by Staff Editor