कोडी रोड्स
WWE को काफी रैसलर्स ने हाल के कुछ सालों में छोड़ा है। डेमियन सैंडो, रायबैक, एलेक्स राइली, वेड बैरेट और कोडी रोड्स कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने 2016 में WWE को छोड़ा है। कोडी रोड्स फ़िलहाल ग्लोबल फाॅर्स रैसलिंग NEXGEN चैंपियन हैं और इंडिपेंडेंट रैसलिंग में बेहद सफल है। वह WWE से ज्यादा पॉपुलर इंडिपेंडेंट प्रोमोशंस से हुए हैं और भविष्य में वह और भी नई ऊंचाइयों को छुएंगे।
Edited by Staff Editor