वीडियो: रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 10 बड़े मूव्स

WWE के न्यू एरा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रोमन रेंस ने काफी कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है। शील्ड के पूर्व सदस्य से लेकर यूएस चैम्पियन बनने तक रेंस का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन इस बीच जितनी मेहनत उन्होंने की उस बात पर किसी को भी कोई शक नहीं है। रेंस ने अपनी शैली में काफी बदलाव किया, यहाँ तक पहले कि मुक़ाबले माइक के साथ काम भी उनका बेहतर हुआ है। वो अब एक परिपूर्ण रैसलर लगते हैं। रेंस जब भी रिंग में उतरते है, तो उनसे हमेशा ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है और वो उसपर खरा भी उतरते हैं। रेंस के पास रिंग के अंदर मूव्स की कमी नहीं है और उनके मूव्स में ताकत की भी कमी नहीं होती। रेंस के सबसे पसंदीदा मूव सुपरमैन पंच और समोअन ड्रॉप है, लेकिन जो उनका फिनिशिंग मूव है स्पियर, उससे पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है और यहाँ तक कि सर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैकडाउन ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच में उनके स्पीयर से स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन भी चोटिल हो गए थे। हालांकि रेंस के पास इसके अलावा और भी खतरनाक मूव्स है, जिसका इस्तेमाल करते हुए अक्सर देखा जाता हैं। इस वीडियो में रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 10 बड़े मूव्स देख सकते हैं:

youtube-cover