#1 द पीपल्स चैंपियन: द रॉक
Ad
क्या आपको मालुम है रॉक को उनके डेब्यू पर सभी ने नापसंद किया था? ये बात WWE के दर्शक भूल चुके हैं। नेशन ऑफ़ डोमिनेशन और द कॉर्पोरेशन से जुड़कर वें दर्शकों के लोकप्रिय बने। साल 1999 में उन्होंने उन्होंने द पीपल्स चैंपियन उपनाम अपने लिए रखा और यहाँ से कंपनी के बड़े स्टार बने और अपनी जगह पक्की की। विंस मैकमैहन ने एक बार कहा उन्होंने लोगों से परेशनी है और इस लिए वें द पीपल्स चैंपियन पर निशाना केंद्रित करने लगे। इस फिउड ने रॉक और दर्शकों को और करीब ला दिया। इस उपनाम की सबसे अच्छी बात ये थी की उन्हें चैंपियन बनने के लिए किसी बेल्ट की ज़रूरत नहीं थी, वें दर्शकों के लिए चैंपियन थे। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor