#10 द माउथ ऑफ़ द साउथ: जिम्मी हार्ट
Ad
रैस्लिंग में कई तरह के उपनाम होते हैं और जब जिम्मी हार्ट ने उपनाम चुना तो उन्होंने दिशा के आधार पर उपनाम चुना। माउथ ऑफ़ द साउथ का उपनाम जिम्मी हार्ट पर बखूबी जजता है खासकर उनके WCW के दिनों में। जिम्मी हार्ट प्रोफेशनल रैस्लिंग के एक विख्यात मैनेजर हैं और वे हल्क हॉगन, हार्ट फाउंडेशन, टेड डीबीएसी, जाइंट (WCW में बिग शो), जैरी लॉलेर और होंकी टोंक मैन जैसे रैसलर्स के मैनेजर रह चुके हैं। उन्होंने TNA में भी ऐजे स्टाइल्स को मैनेज किया है। माउथ ऑफ़ द साउथ को जेर्री लॉलेर ने 2005 में हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी थी।
Edited by Staff Editor