#4 द अयातुल्ला ऑफ़ रॉक एन रोल्ला: क्रिस जेरिको
Ad
किसी से कहिए की द अयोथला ऑफ़ रॉक एन रोल्ला जैसा बहेतरीन नाम ढूंढकर लाये और ये काम केवल क्रिस जेरिको ही कर सकते हैं। जेरिको के कई उपनाम हैं लेकिन उनके पूरे करियर के दौरान ये उपनाम काफी लोकप्रिय रहा। जेरिको ने WCW के क्रूजवेट से शुरुआत की और फिर WWE में Y2J के नाम से डेब्यू किया। जेरिको WWE के बड़े स्टार हैं और भविष्य में हॉल ऑफ़ फेम में भी जगह मिलेगी। वें तीन बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं, 9 बार के IC हैं और कई बार टैग टीम ख़िताब जीत चुके हैं। ग्रैंडस्लैम पूरा करनेवाले वें चौथे रैसलर थे।
Edited by Staff Editor