#3 द हार्टब्रेक किड: शॉन माइकल्स
Ad
आज के शॉन माइकल्स 90 के दौर में डेब्यू करने वाले युवा, अड़ियल शॉन से बहुत अलग हैं। टैग टीम पार्टनर मार्टी जननेटी से अलग होकर वें HBK बन गए। ये बाद में पता चला की स्वर्गीय मिस्टर परफेक्ट, कुर्त हेनिंग ने माइकल्स को ये नाम सुझाया। माइकल्स ने अपने करियर में लगभग सभी ख़िताब जीते हैं और पहले ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं। (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकांटिनेंटल और यूरोपियन चैंपियनशिप जीतनेवाले वें पहले रैसलर हैं)
Edited by Staff Editor