वीडियो: WWE सुपरस्टार्स द्वारा इस्तेमाल किए गए 10 सबसे खतरनाक पावरबॉम्ब

सारी दुनिया जानती है कि WWE स्क्रिप्टिड होता है। WWE में होने वाली हर घटना की कहानी पहले से ही तैयार की जाती है। किन मूव्स का इस्तेमाल कब और कैसे होना है, रैसलरों को इसके बारे में सब कुछ पहले से मालूम होता है। प्रोफेशनल रैसलिंग में किसी भी रैसलर का फिनिशिंग मूव उसकी खास पहचान होता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी फिनिशिंग मूव के बारे में बात करने पर आपको रैसलर का नाम जहन में आ जाता है। जैसे फिनिशिंग मूव स्पीयर का नाम लेते ही फैंस के जहन में सबसे पहला नाम रोमन रेंस का आता है। मौजूदा समय में रोमन रेंस स्पीयर का इस्तेमाल करते हैं। इसी तरह पैडीग्री का नाम लेते ही ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स का नाम लिया जाता है। एक ऐसा ही फिनिशिंग मूव है, जिसका WWE में काफी सारे रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं और उसका नाम पावरबॉम्ब है। पावरबॉम्ब दरअसल प्रोफेशनल रैसलिंग का वो दाव है, जिसमें एक रैसलर दूसरे रैसलर को अपने कंधों पर बिठा लेता है और उसको कमर के बल मैट, चेयर, टेबल औऱ किसी भी जगह पर देकर मारता है। आम सा दिखने वाला ये मूव काफी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा चोट रैसलर की कमर और रीढ़ की हड्डी पर लगती है। रैसलिंग में पावरबॉम्ब कई तरह के इस्तेमाल किए जाते हैं। केविन ओवंस पॉपअप पावर बॉम्ब का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें विरोधी रैसलर उनकी तरफ आता है और वो उसे हवा में उछाल कर पावरबॉम्ब देते हैं। शील्ड की टीम ट्रिपल पावरबॉम्ब का इस्तेमाल करती थी, जिसमें सैथ रॉलिंस और डीन विरोधी रैसलर को रोमन रेंस के कंधों पर रख देते थे, फिर तीनों रैसलर पूरी ताकत के साथ पटक देते थे। नीचे दिख रही वीडियो में आप 10 सबसे खतरनाक पावरबॉम्ब को देखेंगे, जो WWE स्टार्स ने अपने विरोधियों को दिए। ल्यूक हार्पर ने रैसलमेनिया मैच में डीन एम्ब्रोज़ को रिंग के बाहर रखी लैडर पर पावरबॉम्ब दे दिया था। भला ब्रॉक लैसनर के उस खतरनाक पावरबॉम्ब को कौन भूल सकता है, जब उन्होंने विरोधी रैसलर को बुरी तरह एक के बाद एक कई पावरबॉम्ब दिए थे।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now