WWE के सबसे युवा चैम्पियन रैंडी ऑर्टन, फैंस के चहेते भी। रैंडी की सबसे खास बात यह है कि वो हील और फेस दोनों ही किरदार काफी अच्छे से निभाते है और WWE यूनिवर्स ने उन्हें दोनों ही किरदारों में काफी पसंद भी किया है। मौजूदा समय में ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है और वो वायट फैमिली के सदस्य भी है और साथ में वो ब्रे वायट के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन भी रह चुके हैं। रैंडी को कंपनी के अंदर 15 साल से ऊपर हो चुका है और इस बीच उन्होंने काफी नाम भी कमाया है और साथ में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के साथ भी उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं। ऑर्टन ने रिंग के अंदर ट्रिपल एच, ऐज, शॉन माइकल्स, जॉन सीना सरीके सुपरस्टार्स को हराया है। ऑर्टन को हमेशा से चपल और चालक रैसलर्स कहा जाता है और उन्हें मौके का फायदा उठाना अच्छे से आता है। ऑर्टन का सबसे पसंदीदा मूव RKO है, जिसमें उन्हें महारथ हासिल है, साथ ही में इससे उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स को मात दी है। उनके इस मूव की सबसे खास बात यह है कि वो इसे किसी भी स्थिति से दें सकते हैं। फिर चाहें वो रैसलमेनिया में अंडरटेकर के चोकस्लैम को RKO में बदलना हो, या फिर सैथ रॉलिंस के कर्ब स्टोम्ब को RKO में बदलना हों। रैंडी ने ऐसा कारनामा बहुत बार किया है। इस वीडियो में आप रैंडी ऑर्टन द्वारा दिए ऐसे ही 10 RKO देख पाएंगे: