मंडे नाइट रॉ के लिए रैसलमेनिया 33 से पहला बड़ा स्टॉप फास्टलेन पीपीवी है, जिसको सफल बनाने के लिए WWE ने तैयारी तेज कर दी। इसी बीच रॉ का एक और जबरदस्त और यादगार एपिसोड आया। एक तो इस हफ्ते गिलबर्ग ने WWE में वापसी की, तो एमालिना ने 17 हफ्तों के बाद आखिरकार WWE में अपना डैब्यू किया और सबको बताया कि अब WWE यूनिवर्स एमा को देखेंगे। इसके अलावा बेली ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर रॉ विमेन्स चैंपियनशिप अपने नाम की, आपको बता दें कि इस मैच में जीत के लिए साशा बैंक्स ने भी उनकी मदद की। समाओ जो ने एक बार फिर अपना दबदबा रॉ में दिखाया और सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस के बाद इस हफ्ते उनके निशाने पर आए सैमी जेन। हो सकता है कि फास्टलेन पीपीवी में समाओ जो और सैमी जेन के बीच मैच भी देखने को मिल सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर रेंस पर भारी पड़े और रेंस के स्पीयर को स्ट्रोमैन ने पावरस्लैम में बदल दिया। हालांकि इस हफ्ते की रॉ का सबसे जबरदस्त पल था फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप के दौरान यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस का अपने बेस्ट फ्रेंड यूएस चैम्पियन क्रिस जैरिको के ऊपर हमला कर दिया। ओवंस ने जैरिको के ऊपर इस तरह हमला किया कि उन्हें उस सैगमेंट के एंबुलेंस में हॉस्पिटल ले जाया गया। आइए नज़र डालिए इस हफ्ते की रॉ के 10 यादगार पल: