रॉयल रंबल के बाद से ही रॉ में एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है और हमें लगातार दूसरे हफ्ते मंडे नाइट रॉ का एक बेहतरीन शो देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते भी वैसे ही कुछ देखने को मिला। पिछले हफ्ते समाओ जो ने रॉ में आकर सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया था और इस हफ्ते उन्होंने रॉ के साथ कांट्रैक्ट भी साइन किया, जिसके बाद उन्हें बीच में ही रौका रोमन रेंस और उसके बाद रॉ के मेन इवेंट के लिए इन दोनों के मैच को बुक किया गया। इसके इस हफ्ते हमें दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, द क्लब ने सिजेरो और शेमस के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया, तो क्रिस जैरिको ने सैमी जेन के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया। हालांकि दोनों ही मैच का नतीजा बाहरी दखल की वजह से आया और दोनों ही अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब हुए। साथ ही में रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के मैच को फास्टलेन में बुक कर दिया। गोल्डबर्ग ने सिर्फ इस हफ्ते रॉ में रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए चुनौती स्वीकार की, बल्कि साथ में फास्टलेन में वो केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आएंगे। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और समाओ जो आमने सामने थे। वैसे तो यह मैच शानदार रहा और दोनों ने ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मैच के अंत में स्ट्रोमैन के द्खल देने के कारण समाओ जो ने रेंस को पिन करकर रॉ में अपने पहले ही मैच में जीत हासिल की। इस वीडियो में आप इस हफ्ते की रॉ के शानदार पल देख पाएंगे: