रॉयल रंबल के बाद हुई पहली रॉ बहुत खास रही। एक तो रॉयल रंबल का फॉलआउट साफ तौर पर देखने को मिला, तो समाओ जो ने रॉ में धमाकेदार डैब्यू किया, साथ में अगस्त के बाद पहली बार ट्रिपल एच मंडे नाइट रॉ में नज़र आए और उन्होंने सैथ रॉलिंस को अपने झांसे में फंसाया। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने भी गोल्डबर्ग को एक अंतिम मैच के लिए रैसलमेनिया में चुनौती दे दी, देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते रॉ में आकर गोल्डबर्ग इस चुनौती को स्वीकार करते है या नहीं। बात करें इस हफ़्ते हुई रॉ की तो रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन रेंस के ऊपर हमला करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच की मांग की, जोकि उन्हें मिला भी। मैच के शुरू होने से पहले स्ट्रोमैन ने क्रिस जैरिको को अनाउंस टेबल पर चोक स्लैम दें दिया, ताकि वो मैच में दखल ना दें पाए। हालांकि एक समय मैच में मजबूती में नज़र आने वाले स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया रेंस ने और उन्होंने स्ट्रोमैन को रिंग के बाहर स्पीयर दिया, उसके बाद उन्होंने रिंग में जाकर केविन ओवंस को भी स्पियर दिया। इसके अलावा इस हफ्ते बिग कैस और एंजो अमोरे ने टीम के रूप में मिलकर रुसेव और जिंदर महल को मात दी, साथ में सिजेरो, शेमस और बेली ने मिक्स टैग टीम मैच में रॉ विमेन्स चैम्पियन शार्लेट और रॉ टैग टीम चैम्पियंस कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को हराया। इस मैच में ध्यान देने वाली बात यह थी कि बेली ने तीसरी बार शार्लेट को पिन कर हराया। यह भी पढ़ें : WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी ट्रिपल एच ने आखिरकार रॉ में वापसी की और सैथ रॉलिंस को जवाब दिया, लेकिन जब रॉलिंस रिंग की तरफ आ रहे थे तभी समाओ जो ने अचानक से आकर रॉलिंस पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से मारा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस आगे क्या करते हैं। इस वीडियो में आप इस हफ्ते की रॉ के यादगार पल देख पाएंगे: