#1 शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच
Ad
शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच की दोस्ती एटिट्यूड एरा के समय की है। साथ में ही उन्होने डीजनरेशन एक्स भी बनाया था। जैसे-जैसे समय गुज़रता गया उनकी टीवी की दोस्ती असली जीवन में भी बढ़ती गई। स्टेफनी मैकमैहन ने एक इंटरव्यू में कहा था की उन्हे शुरू में लगता था की गेम और शॉन गे हैं, क्योंकि वो काफी करीब थे। कई बार डीएक्स के टूटने के बाद भी इन दोनों ने इसे बार-बार खड़ा किया। 2011 में जब शॉन रिटायर हुए तो ट्रिपल एच ने उन्हे खुद हॉल ऑफ फेम में जगह दी। लेखक-स्नेहार्था, अनुवादक-नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor