#2 एडी गरैरो और क्रिस बैनोइट
Ad
एडी और क्रिस की दोस्ती जापान में एक रेस्लिंग मैच के दौरान शुरू हुई थी। डीन मलेंको के साथ एडी और क्रिस मैच के बाद साथ में ही घूमा करते थे। इन दोनों ने ही कई अलग-अलग प्रकार की बैल्ट अपने नाम करी। ये दोनों WWE चैम्पियन और वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन भी रह चुके थे। 2005 में एडी की मौत के बाद बैनोइट ने लिखा की उन्हे अपने दोस्त के जाने का बहुत दुख है। एडी को श्रद्धांजलि देने के लिए रखे गए एक WWE शो में क्रिस के चेहरे पे दुख साफ देखा गया था। लेकिन जल्द ही 2007 में बैनोइट ने कथित रूप से अपनी बीवी, बच्चे को मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस सदमें से WWE उनिवर्स अब भी नहीं उभर पाया है।
Edited by Staff Editor