स्पेशल मेंशन- बैला ट्विंस
Ad

इस लिस्ट में बेला ट्विंस (निकी बेला और ब्री बेला) का जिक्र करना जरूरी है। रैसलिंग की दुनिया में बैला ट्विंस ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। रिंग में मुकाबला करने के अलावा बेला ट्विंस कई टीवी शोज़ में भी नज़र आती हैं। बेला ट्विंस की गिनती WWE की सबसे प्रतिभावान फिमेल रैसलर्स के रूप में होती है। निकी बेला और ब्री बेला की आज कुल नेट वर्थ 12 मिलियन डॉलर है।
Edited by Mayank Mehta