WWE के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है सुपरस्टार्स की सेफ़्टी का ख्याल रखना और उन्हें हर मुमकिन कोशिश करनी होती है कि एरिना के अंदर किसी भी प्रकार का हादसा नहीं होना चाहिए। इसी सिलसिले में हमने इस साल एलिमिनेशन चैंबर में भी देखा कि जिस तरह से चैंबर को डिजाइन किया गया था, उससे इंजरी के चांस बहुत ही कम हो गए थे। इसके साथ ही में हमेशा से WWE को रिंग को अच्छे से देखना होता है, ताकि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सके। हालांकि कई बार फैंस की दिलचस्पी के लिए, तो कभी स्टोरी में गिमिक लाने के लिए रिंग को इस तरह से बांधा जाता है कि वो हल्के से झटके से टूट जाए। ब्रॉक लैसनर और बिग शो के बीच हुआ मैच तो सबको याद ही होगा, जब लैसनर ने बिग शो को टॉप रोप के ऊपर से सुपरफ़्लेक्स दिया था, तो पूरी रिंग ही टूट गई थी। इसके अलावा बिग शो ने रिंग के अंदर अंडरटेकर को इस तरह चोकस्लैम दिया था कि रिंग का वो हिस्सा टूट गया, जिसपर उन्होंने टेकर को गिराया था। इस वीडियो में आप ऐसे ही पल देख पाएंगे, जब WWE रिंग तहस-नहस हो गई हो।