रॉयल रंबल पीपीवी के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव के पहले शो में एलिमिनेशन चैंबर के लिए बुकिंग देखने को मिली, तो रॉयल रंबल का फॉलआउट भी देखने को मिला। इस हफ्ते के शो की सबसे खास बात यह थी कि स्मैकडाउन लाइव के 3 चैम्पियन जॉन सीना, एलेक्सा ब्लिस और डीन एम्ब्रोज़ अपने-2 मैच में पिन हुए। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, जब एक ही दिन में इतने चैम्पियन क्लीन तरह से हारे हो। हालांकि बुकिंग के लिए ऐसा काफी जरूरी था। इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर के लिए दो बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ , एलेक्सा ब्लिस जहां स्मैकडाउन विमेन्स टाइटल को नाओमी के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगी, तो जॉन सीना एलिमिनेशन चैंबर के अंदर ब्रे वायट, एजे स्टाइल्स, द मिज, बैरन कोर्बिन और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। साथ में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने निकी बैला और नटालिया के बीच मैच को भी एलिमिनेशन चैंबर के लिए बुक किया। इस हफ्ते की स्मैकडाउन की शुरुआत हुई 16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना के साथ, जिन्हें बीच में रोका ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन, जिसके बाद सीना का साथ देने आए पूर्व वायट फैमिली सदस्य ल्यूक हार्पर। अंत में शेन मैकमैहन ने जॉन सीना और ल्यूक हार्पर का मैच ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के साथ बुक किया, जिसमें ऑर्टन ने सीना को RKO देकर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। उसके बाद अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन vs जॉन सीना के मैच का भी ऐलान हुआ। स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन ने पूरे रोस्टर के सामने अपनी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज का ऐलान किया, जिसके बाद डिवीजन के सारी टैग टीम हो गई और उस सैगमेंट को बिना किसी मैच के ही खत्म करना पड़ा। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को हराया, मैच के बाद कोर्बिन ने एम्ब्रोज़ और मिज को एंड ऑफ डेज दिया। इस वीडियो में इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के शानदार पल देख सकते हैं: