WWE के सुनहरे दिनों को याद किया जाए, तो निश्चित ही एटिट्यूड एरा को जरूर याद किया जाएगा। एटिट्यूड एरा के सफल होने के बहुत से कारण थे। एक तो उस समय किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं थी, दूसरा उस दौरान हमें हर किसम की स्टोरीलाइन देखने को मिलती थी और इसमें सबसे ज्यादा खास बात थी कि एटिट्यूड एरा में जो सुपरस्टार्स थे, वो उन किरदारों में जान फूँक देते थे। द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, अंडरटेकर, गोल्डबर्ग, शेन मैकमैहन, विंस मैकमैहन सरीके सुपरस्टार्स ने उस समय को और ज्यादा शानदार बना दिया था। फैंस को एक्शन की तरफ खीचने के लिए स्टोरी को पर्सनल बनाया जाता था, ताकि फैंस इसमें घुस सके। इसी वजह एक्शन सिर्फ रिंग में ही देखने को नहीं मिलता था, बल्कि बैकस्टेज और WWE के बाहर भी वो जारी रहता था। स्टोरीलाइन के लिए कार का इस्तेमाल बहुत किया जाता था, लेकिन स्टोरीलाइन के लिए कई बार बड़ी-2 गाड़ियों को तोड़-फोड़ दिया जाता था। ऐसा ही कुछ अंडरटेकर ने द रॉक के साथ किया था, जब उन्होंने रॉक को लिमोजिन के ऊपर टर्बस्टोंब दिया था। इसके अलावा विंस मैकमैहन ने के बार अपनी मौत का झूठा बहाना बनाया था, जब उनकी गाड़ी में आग लग गई थी। इस वीडियो में आप ऐसे ही 10 पल देख पाएंगे, लिमोजिन गाड़ी को तोड़ दिया गया हो: