वीडियो: गोल्डबर्ग द्वारा विरोधी रैसलरों को दिए गए 10 सबसे बेहतरीन स्पीयर

रैसलमेनिया 20 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बाद WWE छोड़ने वाले गोल्डबर्ग ने आज मंडे नाइट रॉ में वापसी की। गोल्डबर्ग ने 12 साल के अंतराल के बाद WWE रिंग में कदम रखकर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने का चैलेंज स्वीकार किया। गोल्डबर्ग की वापसी से एरिना में मौजूद फैंस काफी खुश नजर आए। फैंस द्वारा किए गए शानदार स्वागत की वजह से गोल्डबर्ग इमोशनल हो गए थे। फैंस लगातार गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग और दिस इज़ ऑसम चैंट करने लग रहे थे। दरअसल कुछ महीने WWE 2K17 गेम का प्रोमो में गोल्डबर्ग नजर आए थे। उसके बाद से लगातार अटकलें सामने आने लगी थी कि गोल्डबर्ग जल्द ही WWE में नजर आएंगे। शुरु से ही ये अफवाहें थी कि वापसी करने पर उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। गोल्डबर्ग ने WWE में अपना आखिरी मैच भी ब्रॉक लैसनर के साथ ही लड़ा था। इस मैच में जीत गोल्डबर्ग के हाथ लगी थी। गोल्डबर्ग की कद काठी इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें हरा पाने किसी के लिए भी आसान नहीं होता था। ऐसा कहा जाता है कि WCW में उनकी 173 मैचों की स्ट्रीक थी। लेकिन ऐसा भी सुनने में आया है कि इस स्ट्रीक को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है। रैसलिंग करियर में हाथ आजमाने से पहले वो NFL में खेला करते थे। लेकिन चोट की वजह से उन्होंने रैसलिंग को अपना करियर बनाया। गोल्डबर्ग साल 2003 में WWE में आए और आते ही उन्हें रॉक के साथ फाइट में डाल दिया गया। उन्होंने अपना डैब्यू मैच रॉक के खिलाफ जीता। उन्होंने अनफोरगिवन में ट्रिपल एच को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। गोल्डबर्ग प्रोफेशनल रैसलिंग में जब भी मैच हारें हैं, ज्यादातर मैचों में उनके साथ चीटिंग हुई है, या किसी ने दखल दी है। गोल्डबर्ग के फिनिशिंग मूव्स जैकहैमर और स्पीयर हैं। गोल्डबर्ग ने मार्क हैनरी, बिग शो जैसे बड़े और भारी भरकम रैसलर्स को भी बड़ी आसानी से स्पीयर दी है। गोल्डबर्ग की अब WWE में वापसी हो चुकी है, ऐसे में वो जल्द ही ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आ जाएंगे। जिसमें वो रैसलमेनिया 20 की तरह ही ब्रॉक को स्पीयर और जैकहैमर देंगे। लेेकिन वो हो, उससे पहले हम गोल्डबर्ग से सबसे शानदार स्पीयर्स पर एक नजर डालते हैं।

youtube-cover