पेबैक पीपीवी से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के आखिरी एपिसोड में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बने नंबर 1 कंटेंडर जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर सिंह ब्रदर्स की मदद से हमला किया और उसके बाद उनके टाइटल को लेकर भाग गए। वो सिर्फ ऑर्टन के टाइटल को लेकर नहीं भागे, बल्कि अबतक वो उनके पास ही है और यहाँ तक कि वो चैंपियनशिप बेल्ट के साथ फोटो शूट भी करा रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं था, जब किसी सुपरस्टार ने ऐसा किया हो इससे पहले भी ऐसे कहीं मौके आए, जब सुपरस्टार्स ने अपने विरोधियों की कीमती चीज लेकर भाग गए हो। साल 2014 में जब सैथ रॉलिंस मनी इन द बैंक विनर थे और उनके पास कांट्रैक्ट था, जिसे कैशइन करकर वो WWE चैम्पियन बन सकते थे।उस समय डीन एम्ब्रोज़ और रॉलिंस की काफी खतरनाक दुश्मनी चल रही थी। उस दुश्मनी ने एक नया मोड तब आया, जब स्मैकडाउन के एक एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस को रनिंग क्लोथलाइन दी और उसके बाद वो उनके कांट्रैक्ट को लेकर भाग गए, एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस को उस कांट्रैक्ट के लिए काफी परेशान किया और इतनी आसानी से उस ब्रीफ़केस को वापस नहीं किया। इसके अलावा एक बार जॉन सीना ने स्मैकडाउन के एक एपिसोड में एडी गुरेरो की पसंदीदा गाड़ी को चुरा लिया था और वो वहाँ से भाग गए थे। इस वीडियो में फैंस ऐसे ही 10 पल देख सकते हैं: