स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को निर्विरोध रूप से अब तक का सबसे महान रैसलिंग लैजेंड माना जाता है। WCW को मंडे नाईट वॉर्स में हराने और एटीट्यूड एरा से कंपनी के लिए आर्थिक रूप से सबसे बेहतरीन युग की शुरुआत करने का सबसे ज्यादा श्रेय उन्हें ही जाता है। वास्तव में WWE बिना ऑस्टिन के इतना लोकप्रिय और सफल नहीं हो पता जितना कि आज है। एक एंटी हीरो जो अपने बॉस से लड़ाई करता है और जीवन के मुश्किल पलों का भी मजा लेता है, ये ऑस्टिन की वो खूबी थी जिसने उनके सामने किसी को टिकने नहीं दिया। अपने एटीट्यूड से वे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते थे। ऑस्टिन वो थे जो अपने दिमाग में आयी बातों को कहने से कभी नहीं घबराये - उन्होंने हर वो बात कही जो उन्हें सही लगी। यहां हम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के ऐसे ही 10 सबसे बेहतरीन बयान आपको बताने जा रहे हैं
# 10 "आपको 'हिटमैन' में 'एच' के सामने एक 'एस' रखना है और आपको ब्रेट हार्ट के बारे में मेरी सटीक राय पता चल जाएगी"
1 / 10
NEXT