स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को निर्विरोध रूप से अब तक का सबसे महान रैसलिंग लैजेंड माना जाता है। WCW को मंडे नाईट वॉर्स में हराने और एटीट्यूड एरा से कंपनी के लिए आर्थिक रूप से सबसे बेहतरीन युग की शुरुआत करने का सबसे ज्यादा श्रेय उन्हें ही जाता है। वास्तव में WWE बिना ऑस्टिन के इतना लोकप्रिय और सफल नहीं हो पता जितना कि आज है। एक एंटी हीरो जो अपने बॉस से लड़ाई करता है और जीवन के मुश्किल पलों का भी मजा लेता है, ये ऑस्टिन की वो खूबी थी जिसने उनके सामने किसी को टिकने नहीं दिया। अपने एटीट्यूड से वे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते थे। ऑस्टिन वो थे जो अपने दिमाग में आयी बातों को कहने से कभी नहीं घबराये - उन्होंने हर वो बात कही जो उन्हें सही लगी। यहां हम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के ऐसे ही 10 सबसे बेहतरीन बयान आपको बताने जा रहे हैं
# 10 "आपको 'हिटमैन' में 'एच' के सामने एक 'एस' रखना है और आपको ब्रेट हार्ट के बारे में मेरी सटीक राय पता चल जाएगी"
ऑस्टिन ने ये लाइनें ब्रेट हार्ट के साथ अपने आखिरी मैच को बनाने के लिए कही थीं और इसमें हार्ट के खिलाफ उनके ही निकनेम और कैच फ्रेजेस का प्रयोग किया था। इन लाइनों ने ऑस्टिन को और साहसी फाइटर बना दिया था जो अपने विरोधियों की चर्चा करते समय वह कहने से नहीं डरता था जो उनके दिमाग में चल रहा हो। हालांकि इसके बाद ऑस्टिन ने इससे भी बेहतर बातें कहीं लेकिन यह वह समय था जब ऑस्टिन के प्रोमो ज्यादा स्वाभाविक, वास्तविक और रोमांचक होते थे। # 9 और बस यही मुझे इसके बारे में कहना है!" यह उन लाइनों में से एक है जो ऑस्टिन अपनी बात को खत्म करते समय कहते थे। अगर कोई ऑस्टिन के इन शब्दों के बाद भी कुछ कहने की हिम्मत करता था तो उसे ज्यादातर एक स्टनर या ऐसा ही कोई घातक दांव झेलना पड़ता था। बस ऑस्टिन का मूड में रहना जरूरी था। # 8 रॉक के कैचफ्रेज का एक ऐतिहासिक जवाब
अपनी दुश्मनी के पीक पर, ऑस्टिन और रॉक दोनों माइक्रोफोन पर बेहतरीन दिखाई देने लगे थे। रॉक के कैचफ्रेज बेहद क्रिएटिव और कमाल के होते थे जिसमें फेमस "स्मैकडाउन होटल" कैचफ्रेज भी शामिल है। वो किसी को हराने का जिक्र अपने ही तरीके से करते थे। जब ऑस्टिन और रॉक अपने ऐतिहासिक रैसलमेनिया मुकाबले को बना रहे थे, रॉक ने अपने विरोधी (ऑस्टिन) पर स्वाभाविक कमेंट किया जैसा वे अक्सर अपने हर विरोधी के लिए करते आये थे। इसी बीच ऑस्टिन ने अपना जवाब दिया जिसने रॉक को बेहद गुस्सा दिला दिया। ऑस्टिन का बियर बाथ, रॉक के गुस्से को भड़काने के लिए बिलकुल सटीक साबित हुआ। # 7 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का बीयर वाला स्टाइल
ऑस्टिन के कैरेक्टर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यह था कि उन्हें शराब पीना बहुत ज्यादा पसंद करते थे। इस बात ने भी उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाया था। यह भी सही है कि अगर आप अलग अलग तरीके के एलकोहल को एक साथ मिलाकर पी सकते हैं तो आप काफी बोल्ड हैं। ऑस्टिन ने कई मौकों पर यह साबित किया कि वो इस तरीके के बैडऐस हैं। वे आसानी से एक के बाद एक वोडका, व्हिस्की, बियर और टकीला पी सकते थे और फिर इसी क्रम को दोहरा भी सकते थे। लोग ऐसे व्यक्ति के बारे में सुनना पसंद करते हैं जो अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा सकता हो। हालांकि यह सारे प्रोमो 100 प्रतिशत सही नहीं होते थे फिर भी यह काफी हैरान कर देने वाला अनुभव रहता था कि इतने इस तरीके से और इस मात्रा में एल्कोहल लेने के बावजूद ऑस्टिन आसानी से आगे बढ़ते जाते थे। # 6 "तुम दया चाहते हो? अपने ए...को चर्च में ले जाओ ! " ऑस्टिन ने कभी इस बात की परवाह नहीं की कि उनके सामने एक बेबीफेस है या एक हील। अगर आप उनके दायरे में आते हैं तो आप उनका टारगेट हैं और आप पर कोई रहम नहीं किया जायेगा। एटीट्यूड एरा के दौरान उनके मुकाबलों में एक बात यह भी थी कि उन्होंने बेबीफेसेज और हील्स दोनों पर ही सामान उत्साह और आक्रमकता से मुकाबला किया। कई सालों तक ऐसे अच्छे रैसलर उनसे यही उम्मीद करते रहे कि वे उनके खिलाफ इतने आक्रामक ना हों पर यह उम्मीद कभी किसी की पूरी नहीं हुई। ऑस्टिन निर्विरोध रूप से WWE इतिहास के सबसे महान एंटी हीरो थे और एक एंटी हीरो होने के नाते वे किसी पर भी और हर किसी पर सामान उत्साह से हमला करते थे। #5 “I'll open up a can of whoop ass” # 5 "मैं वूप्स ऐस से भरे कैन को खोल दूंगा
यह वीडियो आपको दिखायेगा कि वूप्स ऐस किस तरह दिखता है : ऑस्टिन इसमें वन मैन आर्मी की तरह अपने दुश्मनों को वैसे ही काटते जा रहे हैं जैसे कोई तेज चाकू मक्खन को काटता है। यह बेहद मजेदार भी है। # 4 "और यही बॉटम लाइन है, 'क्योंकि स्टोन कोल्ड ने ऐसा कहा है!"
ये लेजेंड्री शब्द इतने सिंपल और इतने कैची थे, कि जब भी ऑस्टिन इसे बोलते थे, आप भी उनके साथ इन्हें दोहराने लगते थे। ऑस्टिन इस बात की बिलकुल चिंता नहीं करते थे कि आप क्या कहने जा रहे हो या आपने क्या कहा था या आपमें क्या कर सकने की क्षमता है। उनके लिए. उनके यही शब्द कानून थे और अगर आपको इससे कोई प्रॉब्लम थी तो आपको अपनी प्रॉब्लम के लिए तुरंत ही एक स्टनर मिल जाता था। ऑस्टिन अपने ही समय में, अपने तरीके से अपनी ही धुन में काम किया करते थे। क्यों ? क्योंकि स्टोन कोल्ड ने ऐसा कहा था और कोई भी उन्हें इससे आगे कुछ कहने की हिम्मत नहीं कर पाया, यहां तक कि खुद विंस भी नहीं। # 3 "गिम्मी ए हेल येह"
यह उन्ही क्लासिक कैचफ्रेज में से एक था जो ऑस्टिन दर्शकों को अपने प्रोमोज से जोड़ने के लिए कहा करते थे। ऑस्टिन ने इस फ्रेज को कई बार कहा, अक्सर अपने फैंस से यह पूछने के लिए कि क्या वे चाहते हैं कि ऑस्टिन कुछ करें। दर्शक भी अक्सर "हेल येह" के साथ ऑस्टिन को उकसाते थे। आज के ज़माने में कोई भी रैसलर ऐसा नहीं दिखाई देता जो दर्शकों को इस तरीके से और इस हद तक अपनी स्टोरीलाइन से जोड़ लेता हो जैसा ऑस्टिन अपने पीक समय में करते थे। यह वे शब्द थे जिनसे ऑस्टिन ने दर्शकों की वैसी तेज प्रतिक्रियाएं लीं जैसा अब तक किसी को (शायद रॉक को छोड़कर) नहीं मिलीं। यह बेहद सिंपल, इफेक्टिव और टू द पॉइंट था। # 2 "व्हाट"
ऑस्टिन ने एक सिंपल से शब्द "व्हाट (क्या)" को WWE इतिहास का सबसे आइकोनिक और साथ ही सबसे इरिटेटिंग कैचफ्रेज बना दिया। सबसे पहले ऑस्टिन इस शब्द का प्रयोग अपने विरोधी को इर्रिटेट (खिजाने) करने के लिए और साथ ही दर्शकों को अपने प्रोमो से जोड़ने के लिए करते थे। दर्शक हमेशा ही शो का एक हिस्सा बनना पसंद करते हैं इसलिए वे इसमें बहुत जल्दी और बेहद उत्साह के साथ शामिल हो जाते थे। दर्शक भी ऑस्टिन के प्रोमो के दौरान "व्हाट" "व्हाट" का शोर मचाना शुरू कर देते थे और यह शो सेगमेंट के साथ बढ़ता ही जाता था। हालांकि ऑस्टिन के WWE छोड़ने और बाद में रिटायर हो जाने के बाद दर्शक उन सेगमेंट में "व्हाट" "व्हाट" का शोर करते हैं जिसे वे बोरिंग और उबाऊ पाते हैं। # 1 "ऑस्टिन 3:16"
यह एक लाइन स्टीव ऑस्टिन का सबसे बड़ी और महान कोट्स है क्योंकि यह एटीट्यूड एरा और ऑस्टिन दोनों का पर्याय बन गया है। "ऑस्टिन 3:16" रातोंरात एक सनसनी बन गया, और जल्द ही इन शब्दों / संख्याओं को WWE के व्यापार में धड़ाधड़ प्रयोग किया जाने लगा। ऑस्टिन पूरी तरह से एक एंटी हीरो बन चुके थे जो इस बात की बिलकुल परवाह नहीं करते थे कि आप कौन हो, और वे कभी भी और कहीं भी आपको जबर्दस्त मार लगा सकते हैं - यही "ऑस्टिन 3:16" का मतलब भी था और इसने WWE और प्रो रैसलिंग के टॉप पर पहुंचने की ऑस्टिन की चमकदार यात्रा में एक उत्प्रेरक का काम किया। लेखक - एलेक्स पॉडजोर्स्की, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव