यह एक लाइन स्टीव ऑस्टिन का सबसे बड़ी और महान कोट्स है क्योंकि यह एटीट्यूड एरा और ऑस्टिन दोनों का पर्याय बन गया है। "ऑस्टिन 3:16" रातोंरात एक सनसनी बन गया, और जल्द ही इन शब्दों / संख्याओं को WWE के व्यापार में धड़ाधड़ प्रयोग किया जाने लगा। ऑस्टिन पूरी तरह से एक एंटी हीरो बन चुके थे जो इस बात की बिलकुल परवाह नहीं करते थे कि आप कौन हो, और वे कभी भी और कहीं भी आपको जबर्दस्त मार लगा सकते हैं - यही "ऑस्टिन 3:16" का मतलब भी था और इसने WWE और प्रो रैसलिंग के टॉप पर पहुंचने की ऑस्टिन की चमकदार यात्रा में एक उत्प्रेरक का काम किया। लेखक - एलेक्स पॉडजोर्स्की, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor