ऑस्टिन के कैरेक्टर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यह था कि उन्हें शराब पीना बहुत ज्यादा पसंद करते थे। इस बात ने भी उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाया था। यह भी सही है कि अगर आप अलग अलग तरीके के एलकोहल को एक साथ मिलाकर पी सकते हैं तो आप काफी बोल्ड हैं। ऑस्टिन ने कई मौकों पर यह साबित किया कि वो इस तरीके के बैडऐस हैं। वे आसानी से एक के बाद एक वोडका, व्हिस्की, बियर और टकीला पी सकते थे और फिर इसी क्रम को दोहरा भी सकते थे। लोग ऐसे व्यक्ति के बारे में सुनना पसंद करते हैं जो अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा सकता हो। हालांकि यह सारे प्रोमो 100 प्रतिशत सही नहीं होते थे फिर भी यह काफी हैरान कर देने वाला अनुभव रहता था कि इतने इस तरीके से और इस मात्रा में एल्कोहल लेने के बावजूद ऑस्टिन आसानी से आगे बढ़ते जाते थे।
Edited by Staff Editor