यह उन्ही क्लासिक कैचफ्रेज में से एक था जो ऑस्टिन दर्शकों को अपने प्रोमोज से जोड़ने के लिए कहा करते थे। ऑस्टिन ने इस फ्रेज को कई बार कहा, अक्सर अपने फैंस से यह पूछने के लिए कि क्या वे चाहते हैं कि ऑस्टिन कुछ करें। दर्शक भी अक्सर "हेल येह" के साथ ऑस्टिन को उकसाते थे। आज के ज़माने में कोई भी रैसलर ऐसा नहीं दिखाई देता जो दर्शकों को इस तरीके से और इस हद तक अपनी स्टोरीलाइन से जोड़ लेता हो जैसा ऑस्टिन अपने पीक समय में करते थे। यह वे शब्द थे जिनसे ऑस्टिन ने दर्शकों की वैसी तेज प्रतिक्रियाएं लीं जैसा अब तक किसी को (शायद रॉक को छोड़कर) नहीं मिलीं। यह बेहद सिंपल, इफेक्टिव और टू द पॉइंट था।
Edited by Staff Editor