WWE की क्रिएटिव टीम की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है फैंस के सामने एक अच्छी स्टोरीलाइन लेकर आना, जोकि WWE यूनिवर्स को एंटरटेन कर सके। इसी सिलसिले में वो कई बार ऐसे प्लान लेकर आते हैं कि फैंस अपनी सीटों से उठने पर मजबूर हो जाते हैं। रिंग के अंदर, रिंग के बाहर यहाँ तक कि हमने बैकस्टेज पर भी स्टोरीलाइन को बनते देखा है, लेकिन ऐसे कई मौके आए, जब की कहानी को एरिना के बाहर ले जाया गया और यह जानकर किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि यह हद से ज्यादा सफल भी हुई। पिछले साल वायट फैमिली और पूर्व टैग टीम चैम्पियन न्यू डे की फिउड तो सबको याद ही होगी कि कैसे WWE ने इस स्टोरी में डर को पैदा किया और फैंस की दिलचस्पी बनाए रखी। याद कीजिए जब एक बैकयार्ड में वायट फैमिली के चारों सदस्य और न्यू डे के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। इसके अलावा ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन की बहुचर्चित फिउड को तो शायद ही कोई भूल सकता है, जिसे कि इन दोनों ने ही पर्सनल बना दिया था और यहाँ तक कि ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन के घर में जाकर उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। आइए नज़र डालिए ऐसे ही कुछ पलों पर जब कहानी को रिंग के बाहर तक ले जाया गया: