WWE रिंग के अंदर सुपरस्टार्स के बाद आम मैच देखना तो आम बात है और कई बार इस चक्कर में फैंस बोर भी हो जाते हैं। इसी चक्कर में WWE मैच को दिलचस्प बनाने के लिए नई-2 शर्ते लेकर आती है। उन शर्तों में से कुछ शर्ते है स्ट्रीट फाइट, नो होल्ड बैरेड, नो डिसक्वालिफ़िकेशन शामिल हैं। यहाँ तक कि टेबल्स लैडर्स, चेयर्स, मनी इन द बैंक, हैल इन ए सैल जैसे पीपीवी इन्हीं मैचों को बढ़ावा देने के लिए कराए जाते हैं। इन सभी मैचों में एक हथयार काफी कॉमन है, जिसका इस्तेमाल सुपरस्टार्स फाइट के दौरान जरूर करते हैं। उस हथयार का नाम है चेयर से हमला। हाल में स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ जिगलर लगातार कलिस्टो और अपोलो क्रूज के ऊपर चेयर से हमला करते रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह से चेयर का इस्तेमाल हुआ हो 2014 में सैथ रॉलिंस ने जब शील्ड के अपने पुराने साथी के ऊपर हमला भी चेयर से ही किया था। लेकिन हम यहाँ बात करेंगे चेयर के खतरनाक इस्तेमालों पर, एक बार केन और मार्क हेनरी के मैच के दौरान हेनरी ने केन के पैरों में चेयर फँसाकर उनके ऊपर रोप्स से छलांग मारी थी और उन्हें घायल कर दिया था। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन ने रिंग के बाहर जॉन सीना को चेयर के ऊपर RKO दे दिया था। इस वीडियो में आप ऐसे ही 10 मौके देख पाएंगे, जब चेयर्स का खतरनाक तरीके से इस्तेमाल हुआ: